किच्छा में वृद्ध की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।   पुलिस ने पंडरी में वृद्ध की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। शनिवार तड़के 55 वर्षीय रामकिशन पुत्र मुखलाल निवासी पंडरी राघवनगर का शव उसकी झोपड़ी में मिला था। रामकिशन के पुत्र जितेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पिता शुक्रवार रात आठ बजे घर से गोशाला में सोने के लिए आए थे। रात को उसकी मां कृष्णावती वहां सोने के लिए गईं। तब पता चला कि पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र नत्थूलाल ने उसके पिता के साथ मारपीट की है। शनिवार सुबह उसके पिता की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। शनिवार रात लगभग नौ बजे पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को उसकी झोपड़ी से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामकिशन की मौत सिर में चोट लगने के कारण बताई गई है।

error: Share this page as it is...!!!!