गंगा स्पर्श दिवस पर ठेला गांव के जल स्रोतों की सफाई की

नई टिहरी(आरएनएस)।  गंगा स्पर्श दिवस को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कालेज ठेला नैलचामी के स्वयंसेवियों ने सोमवार को ग्राम सभा ठेला नैलचामी में प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण, गाड-गदेरों को स्वच्छ साफ-सुथरा करने व प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील के साथ एक जन जागरूकता रैली निकाली निकाली। रैली के बाद ग्राम सभी ठेला गांव के प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई भी तत्परता से की। इस मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी रीना गुसांई ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आसपास के सभी प्राकृतिक जल स्रोतों, गाड-गदेरों को स्वच्छ और साफ रखना चाहिए। इसके साथ ही इन स्रोतों के रिचार्ज करने के लिए भी समय-समय पर वृक्षारोपण व चाल-खाल बनाने का प्रयास करना चाहिए। प्राकृतिक स्रोतों के लिए घातक प्लास्टिक व कचरे को दूर करने के लिए समय-समय पर इन प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई करनी चाहिए। इसके बाद सभी स्वयंसेवियों ने नैलचामी गाड में प्लास्टिक और कचरा जगह-जगह से एकत्रित किया। बाद में निस्तारण के भेजा। ठेला ग्राम सभा के प्राकृतिक जल स्रोत के आसपास की सफाई भी स्वयंसेवियों ने तत्परता से की।