आप कार्यकर्ताओं ने घसिया महादेव में बांटे गारंटी कार्ड

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।   आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आप के नगर संयोजक आदित्य नेगी के नेतृत्व में घसिया महादेव वार्ड में घर-घर जाकर जन संपर्क किया। इस दौरान आप नेता गणेश भट्ट ने नालों में जमी गंदगी और कूड़े बिखरने पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान भट्ट ने नगर और मोहल्लों में नालियों की सफाई और रास्तों का निर्माण कार्य पूरा न होने पर नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। कहा कि मोहल्लों में जाने वाले आम रास्ते टूटे पड़े हैं और मंदिर के बगल के रास्ते में बड़ा नाला गंदगी से भरा पड़ा है। जो दर्जनों बीमारियों को न्योता दे रहा है, जिसकी नियमित सफाई होनी चाहिए थी। कहा कि यदि स्थानीय जनता इस बार आम आदमी पार्टी को नगर निगम श्रीनगर में काम करने का मौका देगी तो प्राथमिक कार्यों में घसिया महादेव वार्ड के घरों तक जाने वाले रास्तों को पक्का किया जाएगा और नालों की मरम्मत कर सफाई व्यवस्था ठीक की जाएगी। जनसंपर्क के दौरान मनोज सिंह, राहुल सिंह, पवन पुरी, कृष्ण कुमार, पृथ्वी बिष्ट सहित आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!