14/12/2024
नगर निगमों का अनंतिम आरक्षण की अधिसूचना जारी
देहरादून(आरएनएस)। राज्य सरकार ने सभी 11 नगर निगमों में अनंतिम आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है। शनिवार को अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार ने यह आदेश किए हैं। देहरादून नगर निगम अनारक्षित रखा है जबकि हरिद्वार नगर निगम ओबीसी महिला और हल्द्वानी ओबीसी के लिए आरक्षित किया है। सरकार ने एक हफ्ते के भीतर आपत्तियां मांगी है। इसके बाद अंतिम आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी जाएगा।
नगर निगमों का अनंतिम आरक्षण
नगर निगम आरक्षण का वर्ग
देहरादून -अनारक्षित
ऋषिकेश -अनुसूचित जाति
हरिद्वार -ओबीसी महिला
रुड़की -महिला
कोटद्वार -अनारक्षित
श्रीनगर -अनारक्षित
रूद्रपुर -अनारक्षित
काशीपुर -अनारक्षित
हल्द्वानी -ओबीसी
पिथौरागढ़ -महिला
अल्मोड़ा -महिला