हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था में किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर परिजनों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गांव मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था निवासी मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद हसन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है गुरुवार को सावेज पुत्र जमील ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। इस संबंध में जब उससे बात की गई तो उसने अपने भाई शोएब और पिता जमील के साथ उसके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, जाते समय कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले को शाम तक दबाए रखा, लेकिन आरोपी उसके बाद भी उन्हें डरा धमकाते रहे तो उसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों पिता-पुत्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सावेज को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Posted inहरिद्वार