चारा लेने गई महिला की पेड़ से गिरकर मौत

अल्मोड़ा। मवेशियों के लिए चारा पत्ती तोड़ने गई महिला की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घायल अवस्था में परिजन महिला को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लाक के ग्राम पंचायत सिलंगियां निवासी 45 वर्षीय गीता देवी पत्नी जगदीश बुधवार को मवेशियों के लिए चारा पत्ती तोड़ने घर के समीप गई थी। इस दौरान आग के बाद खोखला हो चुका पेड़ में अचानक महिला अंसुलित होकर जमीन में गिर गई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण महिला को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। यहां भी महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां देर रात महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के पति बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि महिला के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की की शादी हो गई है, दो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।