महिला से दुष्कर्म का इनामी आरोपी दबोचा

हरिद्वार। महिला सहकर्मी से दोस्ती कर दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी सचिन कुमार को रानीपुर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने जानकारी दी कि पिछले माह महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक फैक्ट्री में काम करती है। उसी के साथ कार्यरत युवक सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन निवासी सचिन कुमार से उसकी दोस्ती हो गई थी। महिला का आरोप था कि उसने इस बीच उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो, फोटो तैयार कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। इसी दौरान महिला के बीमार पति की मौत हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। फरार चल रहे आरोपी को बुधवार को सलेमपुर चौक से दबोच लिया गया।

शेयर करें..