पति पर ससुराल में पत्नी से मारपीट करने का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)। पति पर दहेज में कार और पांच लाख की नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी के मायके आकर मारपीट करने का आरोप है। मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भदईपुरा निवासी माधुरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 फरवरी 2024 को उसकी शादी इज्जतनगर बरेली यूपी निवासी रविन्द्र गंगवार के साथ हुई थी। शादी के पति, सास गोमती देवी, ससुर कन्हई लाल गंगवार, जेठ मुनीश गंगवार, जेठानी सीमा और चचिया ससुर हरिपाल गंगवार दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि 30 मई को पति ने पहले उससे मारपीट की। इसके बाद मायके से उनके पिता को बुलाया और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उनको और पिता को घर से निकाल दिया। 17 जुलाई की रात पति और ससुराली उसके मायके आए और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे। यह देख पति व अन्य ससुरावी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..