सनातन धर्म मंदिर में फहराया 108 फीट का ध्वज

देहरादून(आरएनएस)।  प्रेमनगर सनातन धर्म मंदिर में कार्तिक मास का वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में बुधवार को 108 फीट ऊंचा हाईड्रोलिक ध्वज फहराया गया। सर्वप्रथम मंदिर में पुजारी कृष्ण प्रसाद ने हवन यज्ञ किया। गणपति पूजन के साथ भगवान विष्णु लक्ष्मी जी का पूजन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित भक्तों ने 108 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक ध्वज का कच्ची लस्सी से अभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए ध्वज में रूमाल बांधे। ध्वज को खड़ा करने के साथ ही भक्तों ने भगवान के जयकारे लगाए। श्रद्धालु भजन कीर्तन पर जमकर झूमे। तत्पश्चात भंडारा हुआ। मौके पर प्रधान सुभाष माकिन, मनोज बहल, अवतार कृष्ण कौल, रवि भाटिया, टोनी भाटिया, हरीश कोहली, फकीर चंद, विनोद कुमार, संजय भाटिया, जतिन तलवार, विक्की खन्ना, अखिल भाटिया, अनिल भाटिया, अनीता मल्होत्रा, संगीता भाटिया आदि मौजूद रहे।