
रुड़की(आरएनएस)। महिलाओं ने बताया कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर शिवाजीनगर निवासी एक महिला ने सैनिक परिवार की महिलाओं को झांसे में लेकर कमेटी डाली थी। तीन साल से यह कमेटी चल रही थी। जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कमेटी डाली गई थी। रकम जमा होने के बाद महिला ने कमेटी की धनराशि नहीं दी। बाद में महिला ने धनराशि देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद शनिवार को पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को तहरीर दी थी। इस मामले में अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सोमवार को कई महिलाएं फिर से कोतवाली पहुंची। महिलाओं ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।