युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने पर छह के खिलाफ मुकदमा
रुड़की(आरएनएस)। युवक के जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतक के पिता ने रविवार को छह लोगों पर पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अरविंद कुमार निवासी ग्राम थीथकी ने 26 अक्तूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका 25 वर्षीय पुत्र रविकांत लापता हो गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। 27 अक्तूबर को ग्रामीणों ने रविकांत को अपनी ट्यूबवेल पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ देखा था। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी थी। परिजन रविकांत को आनन फानन में एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे थे, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के पिता अरविंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ आरोपी उसे परेशान कर रहे थे। आरोपियों से तंग आकर रविकांत ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।