कांग्रेस ने इंदिरा और पटेल को याद किया

देहरादून(आरएनएस)। कांग्रेस नेताओं ने भी गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार पटेल को जयंती पर याद किया। पूर्व विधायक राजकुमार और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने अपनी प्रतिभा कौशल से देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया। उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं, सरदार बल्लभ भाई पटेल की देश की अखंडता और एकता में भूमिका को भी कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर याद किया। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, एहतात खान, जाहिद, सुनील बांगा, वीरेंद्र बिष्ट, अशोक कुमार, जाहंगीर, सुरेश कुमार, शिव कुमार, हिमांशु, सचिन गर्ग, मोहन कुमार, आशु रतूड़ी, राजेश पंवार, विवेक चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान में मनाया एकता दिवस
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यवाहक निदेशक मनीष वर्मा ने संस्थान के कर्मचारियों को एकता और सत्यता की शपथ दिलाई। उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को याद किया और कहा कि देश की उन्नति में हम सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए। इस मौके पर संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

error: Share this page as it is...!!!!