दस साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मियों को मिले एसीपी

ऋषिकेश(आरएनएस)। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में सहायक वन कर्मचारी संघ, वन बीट अधिकारी संघ और आउटसोर्स सहायक वन कर्मचारी एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आहूत की गई। जिसमें फील्ड कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। रविवार को सहायक वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरपाल सिंह गुसाईं की अध्यक्षता में कर्मचारी हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। जिसमें दस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को अविलंब एसीपी देने की मांग की गई। कर्मचारियों का स्थायीकरण, लंबी दूरी की गश्त के लिए समय पर राशन प्रदान करने व मेडिकल, टीए बिलों को तय समयावधि में पास करने पर चर्चा हुई। बैठक में पुराने हथियारों से गश्त करने पर सवाल उठे। पुराने हथियार समय आने पर काम नहीं करते। कर्मचारियों को नए हथियार दिए जाएं या फिर पुराने हथियारों की मरम्मत की जाए। बैठक में पार्क क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्यों पर भी सवाल उठे। निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय अखबारों में टेंडर निकालने, निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ही एमबी पर हस्ताक्षर कराए जाने, फील्ड कर्मचारियों को आवास भत्ता देने व वाहन भत्ते की रिवाइज करने की मांग की गई। मौके पर सहायक वन कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष अमरीक सिंह, सचिव फरमान अली संरक्षक मनोज चौहान, सूरत सिंह, मनीराम, उमेश चंद्र, विनोद कुमार, शायर हुसैन, प्रभुदयाल, पुष्पा नेगी, सचिन कंडारी, इरफान अहमद, राहुल सैनी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!