कार्यों में अनियमितता के चलते हेड मास्टर निलंबित

रुड़की(आरएनएस)। कार्य में भारी अनियमिताएं पाए जाने पर प्राथमिक विद्यालय सिरचंदी के हेड मास्टर लेखपाल को निलंबन करने के साथ ही नारसन ब्लॉक में अटैच कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने फर्जी हस्ताक्षर कर विद्यालय के बजट पर हाथ साफ करने, बार बार बिल बनाकर गलत भुगतान करने तथा निर्माण कार्यों में गडबड़ी करने का आरोप हेडमास्टर पर लगाया था। शिकायत के बाद विभाग ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यों की एक टीम गठीत की। टीम द्वारा की गई जांच में भारी अनियमितताएं पाई गई। जिसके बाद हेड मास्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सिरचंदी स्थित प्राथमिक विद्यालय के हेड़ मास्टर के खिलाफ शिकायतें मिली थी। जिसके बाद टीम ने मामले की जांच की। जांच में भारी अनियामितताएं पाई गई। जिसके बाद हेड मास्टर लेखपाल को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारसन अटैच कर दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!