छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं करने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी

रुद्रपुर(आरएनएस)।   छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं करने के विरोध में शनिवार को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलन छात्र-छात्राओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति की अर्थी रख कर शौक व्यक्त किया है। वहीं सचिव पद के दावेदार रहे पल्लवशील ने अपने समर्थकों के साथ विज्ञान संकाय गेट पर आज दूसरे दिन भी भूख हड़ताल बैठे। भूख हड़ताल के दौरान पल्लवशील की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि जारी न होने से नाराज छात्र नेताओं ने सरकार और कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वही गत शुक्रवार से भूख हड़ताल पर बैठे सचिव पद के दावेदार रहे पल्लवशील ने समर्थकों के साथ आज दूसरे दिन भी भूख हड़ताल कर धरने पर डटे रहे। इस दौरान आंदोलन छात्र-छात्राओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति की अर्थी रख कर शौक व्यक्त किया है। वहीं सचिव पद के दावेदार रहे पल्लवशील ने अपने समर्थकों के साथ विज्ञान संकाय गेट पर आज दूसरे दिन भी भूख हड़ताल बैठे। भूख हड़ताल के दौरान पल्लवशील की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा की अगर चुनाव नहीं करना था तो यह निर्णय पहले ही लिया जाना चाहिए था। इसमें छात्रों को गुमराह क्यों किया गया। उन्होंने कहा कि करीब एक माह से कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर पढ़ाई बाधित चल रही है। पहले निर्णय लेते तो कम से कम छात्र-छात्राओं की पढ़ाई तो बाधित नहीं हुई होती। उन्होंने जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है। इस अवसर पर जसवीर गंगवार, पल्लवशील, रमेश कुमार, रिया गुप्ता, नकुल गर्ग, सत्यम राय, सचिन गंगवार, सचिन वर्मा, सुदीप सिंह, अनुभव पाल, नागेंद्र गंगवार, प्रखर तोमर आदि शामिल रहे।