21/10/2024
बाइक सवार की जेब से 50 हजार रुपये उड़ाए
रुड़की(आरएनएस)। गाधारोणा निवासी सलीम का रिश्तेदार प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था। रविवार को सलीम अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने गया था। जब वह अस्पताल से बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रुड़की मंगलौर मार्ग पर एक युवक ने उससे बिझौली गांव तक लिफ्ट मांगी। जिस पर उसने युवक को बाइक पर बिठा लिया। इस दौरान रास्ते में पीछे बैठे युवक ने बाइक सवार की जेब से 50 हजार रुपये उड़ा दिए। आरोपी युवक बिझौली गांव में उतर कर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद ही मामले का पता चल पाया। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा नजर आ रहा है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है। इसलिए वहीं तहरीर दी जानी चाहिए।