सारी-गौचर के बीच अलकनंदा नदी पर बनेगा मोटर पुल

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  रुद्रप्रयाग विधानसभा में राज्य योजना के तहत अलकनंदा नदी पर सारी-गौचर के बीच डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर पुल का निर्माण होगा। 2.5 किमी पहुंच मार्ग के प्रथम की शासन की और से वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हुई है। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि लम्बे समय से क्षेत्र वासियों की इस मोटर पुल की मांग अब पुल के प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान हुई है। इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोकनिर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया है। लम्बे समय से पुल की मांग थी। पुल के निर्माण होने से एक तल्लानागपुर क्षेत्र की बड़ी आबादी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगी। इसका लाभ क्षेत्र की बड़ी आबादी को मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आज सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहा है, आने वाले समय जनपद में और भी बड़ी योजनाएं पर कार्य होगा।