रुद्रप्रयाग पहुंचे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को ही मिलेगी जीत: त्रिवेंद्र
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने सिद्धपीठ कालीमठ, कार्तिक स्वामी और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विशुद्ध रूप से उनकी धार्मिक यात्रा है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद सुबह रुद्रप्रयाग पहुंचे। पार्टी कार्यालय में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, पूर्व अध्यक्ष विजय कप्रवान सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वे सिद्धपीठ कालीमठ में दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे जबकि इसके बाद कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजा करेंगे। शुक्रवार को वे बदरीनाथ के दर्शनों को रवाना होंगे। त्रिवेंद्र ने कहा कि यह उनकी विशुद्ध रूप से धार्मिक यात्रा है। कहा कि वे प्रतिवर्ष किसी न किसी मंदिर की धार्मिक यात्रा करते रहे हैं। इस बार भी वे धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। राजनीतिक सवाल पर भले ही उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा किंतु केदारनाथ उप चुनाव के सवाल पर हरिद्वार सांसद ने कहा कि केदारनाथ के उप चुनाव में भाजपा को ही जीत मिलेगी। जल्द ही सरकार एवं संगठन पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा की विधायक रही स्व. शैलारानी रावत एक जोशीली आवाज थी। जनता की हर समस्या को प्रमुखता के साथ सरकार एवं विधानसभा में रखती थी, उनका जाने का सभी को दुख है। कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों का पार्टी को लाभ मिलेगा।