16/10/2024
छेड़छाड़ के मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। नशे की हालत में दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने टीक्कमपुर गांव में एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने मंगलवार को चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के गांव टीक्कमपुर में सहारनपुर क्षेत्र की एक महिला रहती है। आरोप है कि सोमवार शाम सुल्तानपुर में एक मिठाई की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति ने नशे की हालत में उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर लोगों ने व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार सुबह महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर राकेश कुमार निवासी शेरपुर थाना पथरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।