भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एसएसआई पर लगाया अभद्रता का आरोप

अल्मोड़ा। कोतवाली में तैनात एक एसएसआई पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए रविवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा। आरोप लगाया कि एसएसआई का आम जनों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है। माफी मांगने और एसएसआई पर कार्रवाई के लिए कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को पत्र भेजा। भाजयुमो कार्यकर्ता कन्हैया बिष्ट का कहना था कि वह एक मामले को लेकर रविवार दोपहर कोतवाली आए थे। उन्होंने कोतवाली में तैनात एसएसआई से एक मामले को लेकर जानकारी लेनी चाही। इस पर एसएसआई भड़क गए और अभद्रता शुरू कर दी। कहना था कि उन्होंने इसका विरोध किया तो एसएसआई ने गलत शब्दों का प्रयोग किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो वह शाम चार बजे कोतवाली पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने एसएसआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विरोध जताना शुरू कर दिया। कहना था कि आए दिन शिकायत मिलती है कि एसएसआई लोगों के साथ अभद्रता करते हैं। इसके कारण मित्र पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने एसएसआई से माफी मांगने की मांग की और आंशिक रूप से नारेबाजी की। साथ ही एसएसपी को ज्ञापन भेजकर मामले की जांच करने के साथ एसएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।