23/09/2024
ट्रायल को ली कार, आरोपी लेकर हुआ फरार
देहरादून(आरएनएस)। ट्रायल के लिए मांगकर ली कार को लेकर एक आरोपी फरार हो गया। मामले में पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि अब्दुल कादिर माजरा में राजधानी कार बाजार नाम से दुकान चलाते हैं। वह पुरानी कारें बेचते है। कादिर के यहां 20 सितंबर को एक व्यक्ति कार खरीदने के बहाने आया। उसने खुद को पास के मोहल्ले का निवासी बताया। अब्दुल कादिर के गैराज में बिक्री के लिए खड़ी एक व्यक्ति की 2022 मॉडल आई-20 कार देखी। पहले उसने खुद चलाई। फिर कहा कि वह अपनी पत्नी, जो पटेलनगर में डॉक्टर है को वाहन ट्रायल दिलाने के लिए सिर्फ दो मिनट के लिए कार लेकर जा रहा है। इसके बाद आरोपी वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।