डीएम की छापेमारी से मचा हड़कंप, कार्यालय में नहीं मिले अफसर

हरिद्वार(आरएनएस)। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन अधिकारी कार्यालय पर नहीं मिले। इसके अलावा 16 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। डीएम ने सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने सबसे पहले सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर छापेमारी की। उन्हें सहायक श्रम आयुक्त धर्मराज सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रीना नेगी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीना भट्ट अनुपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका मांगे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी ने पंजिका अपनी अलमारी में रखी है जो अभी ऑफिस नहीं पहुंच पाई हैं। इस पर डीएम ने श्रम प्रवर्तन कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों के लिए उपस्थिति पंजिकाएं बाहर सुरक्षित रखे जाने के आदेश दिए।


error: Share this page as it is...!!!!