रुड़की के सर्राफा व्यापारियों ने प्रशासन से की सुरक्षा की मांग

रुड़की(आरएनएस)। जिले के एक ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती के बाद शहर के ज्वेलर्स सहमे हुए हैं। उन्होंने सोमवार को रुड़की सर्राफा एसोसिएशन के लेटर पैड पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को ज्ञापन सौंपा है। कहा कि पुलिस प्रशासन व्यापारियों को भय मुक्त रखकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था को मजबूत करें। ताकि व्यापारी बिना किसी डर के अपना कारोबार कर सकें। हरिद्वार में रविवार को चंद्राचार्य चौक स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि करीब पांच करोड़ के जेवरात बदमाश लूटकर ले गए हैं। इसका असर जिले भर के अलग-अलग इलाकों में ज्वेलरी शोरूम स्वामियों और अन्य व्यापारियों पर पड़ा है। सोमवार को रुड़की सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चौहान, महामंत्री अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष अमन वर्मा के नेतृत्व में व्यापारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि आपराधिक घटनाओं को रोका जाए ताकि व्यापारी बिना भय के शांतिपूर्वक अपना व्यापार कर सकें। उन्होंने कहा कि सर्राफा व्यापारियों का शस्त्र लाइसेंस भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द बनाया जाए। इस दौरान संजय, आदेश सैनी, आकाश गोयल, विनोद कुमार, सतीश कुमार सैनी और दिनेश सहदेव आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!