30/08/2024
अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोपी दबोचा
हरिद्वार(आरएनएस)। फिरौती के लिए अपहरण के प्रकरण में फरार आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया जबकि उसके चार साथियों की तलाश जारी है। आरोपी को जेल भेज दिया गया। ब्रह्मपुरी निवासी पूनम ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पति नरेश कुमार रोजाना की तरह शाम के टहलने की बात कहकर निकले थे। आरोप है कि डामकोठी के पास पहुंचते ही उसके पति को कुछ लोग अपने साथ कार में जबरन बैठाकर ले गए थे। आरोप है कि उन्होंने रुड़की पहुंचकर उसे फोन कॉल कर पति को छोड़ने की एवज में फिरौती मांगी थी। फिरौती की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति को रुड़की में छोड़कर फरार हो गए थे। पीड़िता की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।