शिक्षक ने संदिग्ध हालात में खाया जहर, मौत

रुडकी। मूलरूप से मुंडाखेड़ा कलां गांव निवासी विकास सैनी पुत्र लाल सिंह सैनी लक्सर स्थित केवी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। विकास कई सालों से लक्सर के मौहल्ला केशवनगर में मकान बनाकर रह रहे थे। इसी मार्च 2021 में उनकी सेवानिवृत्ति थी। शुक्रवार सुबह उन्होंने संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, पर डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन उनका शव लेकर लक्सर पहुंच गए हैं। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस टीम को मृतक के आवास पर भेज दिया गया है।

शेयर करें..