पांचों राफेल विमान आज भारत में

संयुक्त अरब अमीरात से उड़ान भरने वाले भारत के पांचों राफेल विमान आज भारत के अंबाला एयरबेस पर पहुंच गए हैं। यूएई से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद राफेल विमान के एक पायलट ने पश्चिमी अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता से संपर्क स्थापित किया। आईएनएस कोलकाता ने राफेल लड़ाकू विमान के पायलट का हिंद महासागर में स्वागत किया। आपको बता दें कि मंगलवार को फ्रांस से पांचों राफेल विमानों ने उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये यूएई में फ्रांस के एयरबेस पर रुके थे। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने अंबाला हवाई अड्डे पर इन राफेल लड़ाकू विमान की अगवानी की। पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर और दो टू-सीटर विमान शामिल हैं। इन्हें भारतीय वायुसेना में इसके 17वें स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा। भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों की डील हुई है, जिसमें से पांच राफेल भारत को मिल गए हैं। भारतीय पायलट पिछले एक साल से फ्रांस में ही इन विमानों को उड़ाने से लेकर उनसे जुड़ी तमाम तरह की ट्रेनिंग ले रहे थे, जो अब पूरी तरह से प्रशिक्षित हो चुके हैं और सात पायलटों की टीम इन विमानों को लेकर पहुंची है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *