देवी-देवताओं की वेशभूषा में फिल्मी गानों पर डांस का विरोध

विकासनगर(आरएनएस)। धार्मिक झांकियों के दौरान देवी-देवताओं की वेशभूषा में कलाकारों को फिल्मी गानों पर नचवाने का रुद्र सेना ने विरोध किया है। कोतवाली विकासनगर में शिकायत दर्ज कराकर उन्होंने इस प्रकार के झांकियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कहा कि इस तरह का आचरण हिंदू धर्म के खिलाफ है। कोतवाली में दी गई शिकायत में रुद्रसेना देवभूमि उत्तराखंड ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी, शिवरात्रि आदि के मौके पर भगवान शिव और पार्वती, श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में कलाकारों को सड़कों पर नचाया जाता है। अक्सर देखा जाता है फिल्मी गानों पर ऐसा डांस कराया जाता है। उन्होंने कहा कि विकासनगर और उत्तराखंड के किसी भी स्थान पर ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। कहा कि झांकी निकालने से कोई आपत्ति नहीं है, परन्तु भगवान की वेशभूषा में कई नशेड़ियों को भी नचाया जा रहा है। इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। कहा कि इस पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि महाराज ने भी अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी। रुद्र सेना को पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की झांकियों पर रोक लगाई जाएगी। मौके पर रुद्रसेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी, प्रदेश कोषाध्यक्ष भीम सिंह, अध्यक्ष राहुल चौधरी, अंकित शर्मा, बिंदिया शर्मा, प्रवीन फुल, सुनील नेगी, सुधांशु तोमर, सूर्या, युवा ब्रिगेड रुद्र सेना अध्यक्ष ध्रुव राठौर, सुभाष राठौर,आकाश आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!