700 की खरीदारी पर लैपटॉप गिफ्ट देने का झांसा दे 90 हजार ठगे
देहरादून(आरएनएस)। 700 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी पर महिला को लैपटॉप गिफ्ट देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये ठग लिए। महिला की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि अनुष्का सिंह निवासी मोहनपुर की शिकायत पर केस दर्ज किया गय है। अनुष्का का कहना है कि उन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल देखा। उस पर 700 रुपये में तीन सामान ऑर्डर किए। बीते 10 अगस्त को पीड़िता को एक अनजान नंबर से एक फोन आया। उसने आर्डर किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी के लकी ग्राहक होने के कारण उनको लैपटॉप गिफ्ट दिया जा रहा है। इसके लिए 500 रुपये की शॉपिंग करने को कहा। शॉपिंग की रकम गूगल पे के जरिए अपने बताए वॉलेट में डालने को कहा। इसके बाद महिला को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये जमा करा लिए गए। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।