21/08/2024
करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी बनी शोपीस

रुड़की(आरएनएस)। जसवावाला गांव में शुद्ध जल पहुंचाने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गई है। धनौरी क्षेत्र के जसवावाला गांव में पानी टंकी का निर्माण द हंस फाउंडेशन की ओर से सोलर पंपिंग ट्यूबवेल योजना के तहत लगभग दो वर्ष पूर्व करीब दो करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। इसकी क्षमता एक लाख 75 हजार लीटर है। आलम ये है कि इतने प्रबल जलाशय की पाइप लाइन लगभग डेढ़ सालों से खराब पड़ी है। इस टंकी का पानी केवल एक ही मोहल्ले की गली तक जाता है, बाकी पूरे गांव की लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी है। गर्मी में करीब तीन हजार की आबादी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसने को मजबूर है। ग्रामीण जैसे-तैसे हैंडपंप का उपयोग कर जलापूर्ति करने के लिए विवश हैं। ग्रामीणों की इस समस्या की ओर जल निगम के अधिकारीयों ने भी ध्यान नहीं दिया।