बेसिक लाइफ सपोर्ट और प्राथमिक उपचार पर दी जानकारी

कोटद्वार(आरएनएस)। आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को बेसिक लाइफ सपोर्ट और प्राथमिक उपचार पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने किया। तत्पश्चात सीओ मिलिट्री हास्पिटल लेफ्टिनेंट कर्नल हरनीत कौर व मेजर रोबिन ने छात्रों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट और प्राथमिक उपचार पर जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रक्रिया तब शुरू की जाती है जब किसी व्यक्ति को अचानक हृदयघात का अनुभव होता है। साथ ही यह प्रक्रिया आपातकालीन स्थिति का सामना कर रहे व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा प्रदान करने के लिए भी अपनाई जाती है। इस प्रक्रिया के माध्यम से हम और लोगों का जीवन बचा सकते हैं। अंत में प्रधानाचार्य विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने सीओ और उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण से कभी भी, किसी भी समय, किसी की भी जिंदगी बचाई जा सकती है। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।