शिक्षक तैनात नहीं किए तो बारह से अनशन करेंगे
चमोली(आरएनएस)। प्रभारी प्रधानाचार्य नंदा बल्लभ देवराडी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर ग्यारह अगस्त तक अध्यापकों की तैनाती नहीं होती है तो 12 अगस्त से सभी अभिभावक विद्यालय में प्रधानाचार्य कार्यालय मे कर्मिक अनशन करने को मजबूर होंगे । अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालय होने के बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से एक साथ प्रवक्ता जीव विज्ञान, गणित, संस्कृत और माध्यमिक में गणित और कृषि विज्ञान के अध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया । जिस कारण यहां पढ़ रहे 215 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। ज्ञापन में रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, महेंद्र सिंह, संगीता देवी ,मनीषा देवी, आरती देवी, उदय सिंह ,सुरेंद्र सिंह, मेहरबान राम आदि के हस्ताक्षर हैं।