गंगा में बहे बालक का नहीं चला पता

रुड़की(आरएनएस)।  गंगा में नहाते समय बहे बाड़ीटीप गांव के बालक कहीं कोई पता नहीं लग पाया है।  बीते शुक्रवार की दोपहर बाड़ीटीप गांव निवासी सुनीता अपने पुत्र आशीष और अविश के साथ तिलकपुरी गांव के सामने गंगा किनारे लकड़ी लेने के लिए गई थी। लकड़ी लेने के बाद वह अपने बच्चों के साथ वापस आ गई। लेकिन उसका बेटा 11 वर्षीय अविश अपने चार दोस्तों के साथ दोबारा गंगा किनारे पहुंचा और गंगा में नहाने लगे। नहाते समय अविश और उसका दोस्त अक्षित तेज बहाव में बह गए। उनके दोस्तों के शोर मचाने पर मचा पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंगा में बह रहे एक बालक अक्षित को किसी तरह बाहर निकाल लिया। जबकि अविश पुत्र धर्मवीर गंगा के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह और बाढ़ चौकी मित्र मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर गंगा में अविश की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया है। भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का पता नहीं लग पाया है।


error: Share this page as it is...!!!!