दहेज प्रताड़ना के तीन केसों में 17 के खिलाफ केस
काशीपुर(आरएनएस)। दहेज प्रताड़ना के तीन अलग-अलग मामलों में 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। महिला हेल्प लाइन में काउंसिलिंग के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी दीपा पत्नी हेमंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी धामपुर, बिजनौर निवासी हेमंत पुत्र यादराम के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसके पति हेमंत, ससुर यादराम, देवर कमलेश और ओमकार, ननद रेनू और रुचि ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर, नेत्र हॉस्पिटल रोड कटोराताल निवासी लक्ष्मी ने अपने पति लखनऊ निवासी आशीष कुमार वर्मा, ससुर मनोज कुमार, सास सुमन वर्मा, नंद आयुषी, साक्षी, अर्चना और हर्ष वर्मा ने दहेज में पांच लाख रुपये की नकदी और कार की मांग को लेकर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, कविनगर निवासी भावना जोशी पुत्री मोहन चंद्र भट्ट ने अपने पति देहरादून निवासी सौरभ जोशी, गिरीश चंद्र जोशी, पदमा जोशी और ज्योति जोशी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला हेल्प लाइन में काउंसलिंग के बाद तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।