कोट में खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र मुछियाली के उच्चीकरण की मिली मंजूरी
पौड़ी(आरएनएस)। जिले के कोट ब्लाक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। सरकार ने स्वास्थ्य उपकेंद्र मुछियाली के उच्चीकरण को मंजूरी दे दी है। मुछियाली उपकेंद्र के अपग्रेडेशन से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण से लेकर इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देते हुये कोट ब्लाक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। इसके लिये राज्य सरकार ने स्वास्थ्य उपकेंद्र मुछियाली के उच्चीकरण की मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही शासन स्तर से इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। बताया कि मुछियाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना होने से क्षेत्र की लगभग 6 हजार से अधिक आबादी को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी। कहा कि मुछियाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद खुलने से जहां लोगों को समय पर इलाज मिलेगा वहीं उन्हें शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । जिससे ग्रामीणों के समय और पैसे की भी बचत होगी।