एम्स ऋषिकेश की बर्न यूनिट में बढ़ेंगे बेड
ऋषिकेश(आरएनएस)। एम्स की बर्न यूनिट में अब गंभीर किस्म के मरीजों के लिए पर्याप्त बेड की सुविधा होगी। बेड विस्तार के साथ ही यूनिट को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से लैस किया जा रहा है। जिसका लाभ यहां पहुंचने वाले मरीजों का जल्द मिलेगा। संस्थान में स्थापित बर्न यूनिट में अभी तक महज चार बेड की सुविधा थी। इससे कई दफा मरीजों को दिक्कतें पेश आ रही थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यूनिट में दो बेड बढ़ाकर इन्हें छह किया जा रहा है। महीनेभर बाद यह बेड मरीजों के लिए यूनिट में उपलब्ध होंगे। इसी के साथ ही आग और करंट के अलावा अन्य से झुलसने वाले मरीजों के लिए यूनिट को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यूनिट के विस्तार को लेकर भी आगे की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है, जिसमें बेडों की संख्या को बढ़ाया जाना है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि संस्थान में आला दर्जे की स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार लगातार जा रही है। इसमें से ही एक बर्न यूनिट भी है। फिलहाल दो बेड बढ़ाए जा रहे हैं। जरूरत अनुसार इनकी सुविधा को भविष्य में और बढ़ाया जाएगा। बताया कि संस्थान में बर्न से संबंधित मरीजों के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार भी प्रगति पर है।