राहगीर से लूट के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। दुकानदार से हजारों रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। ग्राम मौलना निवासी हिमांशु कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात्रि लगभग 9:00 बजे वह इकबालपुर स्थित अपनी दुकान बंद वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बेहेडेकी सैदाबाद के पास स्थित कन्हैया मंदिर के पास पहुंचे तो सड़क पर कुछ ईट पड़ी हुई थी। स्कूटी की रफ्तार कम होता देख चार लोग पीड़ित के पास आकर उनसे साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी उनसे 85000 रुपये तथा बैग को लूटकर फरार हो गए। इसके बाद घटना में बारें में पुलिस को सूचित किया गया। घायल को प्रथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।