
हल्द्वानी। ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। ग्राम नया गांव तेलीपुरा निवासी शाहनवाज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता के खाते से 85 हजार रुपये निकाले जाने की तहरीर दी है। बताया कि पिता का स्टेट बैंक में खाता है। पिता के पास तीन दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि वह उनको जानता है। आरोपी व्यक्ति ने पीडि़त व्यक्ति से अकाउंट नंबर मांगकर बताया कि उनके खाते से ऑनलाइन हस्तांतरण की बात कहीं और साइबर क्राइम के ढंगों ने बैंक अकाउंट से 85 हजार रुपये उड़ा दिए। पैसे उडऩे का मैसेज आने पर पीडि़त व्यक्ति के होश उड़ गए। एटीएम से पैसे निकालने की बात स्टेट बैंक और कोतवाली पुलिस को दी। उन्होंने तहरीर देकर आरोपी को पकडऩे की मांग की है। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं।