प्रदेश महामंत्री व विधायक से मिले बीएड बेरोजगार

रुडकी। बीएड टीईटी मेरिट संगठन के पदाधिकारियों ने देहरादून में भाजपा के प्रदेश महामंत्री खजानदास और विधायक विनोद चमोली से मुलाकात की। उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में बीएड टीईटी मेरिट के पदों को बढ़वाने की मांग की। दोनों विधायकों ने इस बाबत शिक्षा मंत्री से बात की है।
बीएड टीईटी मेरिट संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने पहले भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजानदास से और फिर विधायक विनोद चमोली से मंलाकात की। उन्होंने दोनों विधायकों को ज्ञापन देकर बताया कि वर्ष 2018 में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में प्राथमिक शिक्षकों के सामान्य और बैकलॉग के 750 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। मामला नैनीताल हाईकोर्ट चले जाने की वजह से प्रक्रिया लंबित पड़ी थी। अक्टूबर 2020 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भर्ती की प्रक्रिया फिर शुरू की गई है। बताया कि 2018 से अब तक प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के और भी पद रिक्त हुए हैं। सरकार ने बैकलॉग के बाकी पदों पर नई नियमावली 2019 के तहत भर्ती करने के आदेश दिए हैं। इससे इन पदों पर सिर्फ डीएलएड युवक की आवेदन कर पाएंगे और बीएड टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार अधिक संख्या में होने के बावजूद इससे वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीएड टीईटी मेरिट के पदों की संख्या भी बढ़ाकर कम से कम 1500 की जाए। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि दोनों विधायकों ने उनकी मांग को जायज ठहराते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से फोन पर बात की है। साथ ही दोनों ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर शिक्षक भर्ती में बीएड टीईटी के पद बढ़ाए जाने की सिफारिश की है। प्रतिनिधि मंडल में वीर सिंह, ब्रज भूषण, पंकज, गोपाल, बॉबी, पवन चौहान, सुनीता, कोमल, बबीता आदि शामिल थे।