पुलिस ने 132 मकान मालिकों से 13.20 लाख जुर्माना वसूला

देहरादून(आरएनएस)।  पुलिस ने शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। इसमें किराएदार का सत्यापन नहीं मिलने पर 132 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। उनसे 13.20 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 124 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कोतवाली पटेलनगर, डालनवाला और क्लेमेंनटाउन में सुबह अभियान चलाया गया था। पटेलनगर में लोहियानगर, ब्रह्मपुरी, ब्राह्मणवाला, डालनवाला में करनपुर, डीएल रोड, अम्बेडकर नगर, आर्यनगर, सीमेंट रोड पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किए गए। यहां 10,20,000 रुपये जुर्माना लिया गया। इसी प्रकार क्लेमेनटाउन क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा कॉलोनी, टर्नर रोड क्षेत्र में कार्रवाई की गई। यहां 30 मकान मालिकों द्वारा किराएदार का सत्यापन नहीं पाया गया था। उक्त लोगों से तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। एसएसपी ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ के बाद कइयों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!