लघु व्यापारियों ने उत्पीड़न के विरोध में निकाला पैदल मार्च

हरिद्वार(आरएनएस)। लघु व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर शोषण और उत्पीड़न के विरोध में प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में देवपुरा चौराहे से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। लघु व्यापारियों ने इस दौरान जिलाधिकारी को लिखे ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन, सामान्य प्रशासन द्वारा उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से वंचित किया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि लघु व्यापारियों का शोषण और उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो आगामी 25 जून को जन समर्थन के साथ न्याय यात्रा निकालकर नगर निगम का घेराव कर अपनी न्याय पूर्ण मांगों को दोहराया जाएगा। इस दौरान मनोज कुमार, धर्मपाल कश्यप, कपिल कुमार, कमल सिंह, सुनील कुकरेती, फूल सिंह, मनीष शर्मा, दीपक कुमार, नितेश सैनी, नंदकिशोर गोस्वामी, पंडित कमल शर्मा, कामिनी, सीमा, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी आदि लघु व्यापारी शामिल रहे।