19/06/2024
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार
पिथौरागढ़(आरएनएस)। युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीते 18 जून को एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि न्यू बजेटी निवासी सुनील कुमार ने उसको शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा-376, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को पुलिस ने धारी-धमौड बैंड के पास से आरोपी अभियुक्त सुनील को गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई आरती,ध्रुव सिंह,पंकज पंगरिया शामिल रहे।