पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

रुड़की(आरएनएस)।  बीती देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस तथा बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि लगभग एक बजे थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत उत्तर प्रदेश बार्डर स्थित लाठरदेवा हूंण नहर पिकेट पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की कार जो मंगलौर की ओर से आ रही थी को बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया तो तो कार सवार बैरियर तोड़ते हुए पिकेट कर्मियों पर फायरिंग करते हुए तांसीपुर नहर पटरी की ओर भाग गए। कंट्रोल रूम व थानाध्यक्ष झबरेड़ा को फायरिंग की सूचना मिली। जिसके बाद थाना झबरेड़ा व कोतवाली मंगलौर में तैनात पुलिस बल ने तांसीपुर नहर पटरी पर कार सवार बदमाशों की घेराबंदी शुरू की गई। तत्काल थानाध्यक्ष झबरेड़ा द्वारा प्रकरण के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंचे। कार को बुडपुर नूरपुर नहर पुलिया पर रोकने का प्रयास किया गया तो कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन से उतरकर बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस कर्मियों पर फायर करते हुए नहर किनारे स्थित झाडियों की आड़ ले ली। बदमाश झाड़ियों के पीछे छिपकर फायरिंग करते रहे। बचाव में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया। जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसकी पहचान बोलर उर्फ भुल्लर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेडी सहारनपुर के रूप में हुई।
आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ गोवंश की चोरी करने के लिए झबरेड़ा क्षेत्र में आया था। लेकिन पुलिस की कार्रवाई देखकर उसके तीप साथी इमरान, रिजवान व गुलबहार मौके से फरार हो गये। घायल बदमाश का सिविल अस्पताल रुड़की में उपचार चल रहा है। मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गागालेहड़ी थाने में पशु चोरी, गोकशी समेत अन्य 13 मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें से चार मुकदमे पथरी थाने में दर्ज हैं।


error: Share this page as it is...!!!!