रोडवेज ने बढ़ाया दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का वेतन

देहरादून(आरएनएस)। रोडवेज ने दैनिक वेतनभोगी और वर्कशॉप में जॉब वर्क पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया है। कर्मचारियों का वेतन में दो से 2500 रुपये तक का इजाफा किया गया। बढ़े हुए वेतन का लाभ एक जून 2024 से मिलेगा। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि वेतन की दरें भत्ते सहित निर्धारित की गई है। बताया कि वेतन में 20 से 25 फीसदी तक इजाफा किया गया है। पहले दैनिक वेतनभोगी कंडक्टर को 11000 रुपये प्रति महीने वेतन मिलता था, जो अब बढ़कर 13110 हो गया है। इसी तरह वेतनभोगी अंशकालिक का वेतन 12391, वर्कशॉप में जॉब वर्क पर कार्यरत कर्मचारी अर्द्धकुशल का 13110 और कुशल का 13838 रुपये प्रति महीने कर दिया है। करीब एक हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इधर, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए प्रबंधन का आभार जताया। साथ ही कर्मचारियों की अन्य समस्याओं के निराकरण की भी मांग की है।


error: Share this page as it is...!!!!