11/06/2024
वन विभाग ने लकड़ी मंडी में अतिक्रमण चिन्हित कर लगाए लाल निशान
रुद्रपुर(आरएनएस)। एक बार फिर वन विभाग ने लकड़ी मंडी में अतिक्रमण का डंडा चलाया।खटीमा वन विभाग के रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में चलाये अभियान में किलपुरा,खटीमा,सुरई रेंज की टीम के साथ लकड़ी मंडी में अतिक्रमण की जगह पर क्रॉस के लाल निशान लगाए गए। रेंज अधिकारी ने बताया ऐसे लोग जिन्हे पूर्व में नोटिस दिए गए थे जो लोग अपील में वन विभाग से,कोर्ट से हार चुके है अपील खारिज हो चुकी है उन्हे स्वयं से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 10 तारीख की तिथि दी गई थी। लेकिन अतिक्रमण कारियो ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया।इस पर वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए लाल निशान लगा अतिक्रमण चिन्हित किया जिसे 20 जुलाई की तारीख को जेसीबी और फोर्स के साथ ध्वस्त कर दिया जायेगा ।इधर वन विभाग की कार्यवाही से लकड़ी मंडी में व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा रहा।