जसपुर सब्जी मंडी में धरना प्रदर्शन पर रोक की मांग उठाई

काशीपुर(आरएनएस)।  व्यापारियों और फड़ व्यवसाइयों ने डीएम को पत्र भेजकर एक सामाजिक कार्यकर्ता के सब्जी मंडी में धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में कहा कि मोहल्ला भूप सिंह निवासी एक व्यक्ति आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर धरना देने की बात करता रहता है। जुलाई 2023 को भी पुरानी नगर पालिका चौक पर रास्ते में धरने पर बैठ गया था। आरोप है कि उक्त व्यक्ति व्यापारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देता रहा। पुलिस ने माइक जब्त कर उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था। नगर पालिका ने उसका 10 हजार रुपए का चालान भी किया था। अब फिर से पुरानी नगर पालिका चौक पर धरने पर बैठने के लिए कह रहा है। व्यापारियों ने कहा कि सब्जी मंडी में धरने पर बैठने से विवाद हो सकता है। उन्होंने उसके धरना प्रदर्शन करने पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में जीशान, सुरेंद्र सिंह, नवनीत कुमार, मो. इरशाद, रईस अहमद, नितिन, राजू, सोनू आदि है।

error: Share this page as it is...!!!!