
बागेश्वर(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी अधिकारियों से चुनाव मूड से बाहर आकर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कपकोट क्षेत्र आपदा व भूस्खलन की दृष्टि से सबसे संवेदनशील है। आपदा न्यूनीकरण के लिए सभी अधिकारी अपनी तैयारी शुरू कर लें। ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में विधायक ने कहा कि बरसात में अतिवृष्टि,भूस्खलन, बाढ़, नदी का जल स्तर बढ़ने की समस्या आती है। घटनाओं के प्रभावी रोकथाम, उपायों एवं बचाव तथा अन्य कार्य किए जाने की तैयारियां अभी से कर लें। बंद सड़कों को खोलने के लिए सड़क महकमा जेसीबी, पोकलैंड मशीन एवं पर्याप्त मजदूरों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। ऐसे स्थानों पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। वैप्कोस के अंर्तगत निर्माणधीन मोटर पुलों की धीमी गति पर विधायक ने कड़ी आपत्ति जताई। पुलों के निर्माण में मानसून सत्र से पूर्व तेजी लाने की हिदायत दी। विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों से कहा कि मानसून सत्र को देखते हुए पाइप लाइनों की मरम्मत कर लें। ऊर्जा निगम को बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, तारे आदि का भंडारण करने को कहा। पूर्ति विभाग को मानसून सीजन से पूर्व सभी खाद्यान्न गोदामों में खाद्यान भंडारण कर लें। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम कपकोट अनुराग आर्य, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
