अंकतालिका नहीं मिलने से विद्यार्थियों में रोष

पिथौरागढ़। कुमाऊं विश्वविद्यालय की उदासीनता से विद्यार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीएससी का छठा सेमेस्टर पास करने वाले छात्र-छात्राओं की अंकतालिका अब तक कॉलेज में उपलब्ध नहीं हो सकी है। जिससे विद्यार्थियों में खासा रोष व्याप्त है। बेरीनाग के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भगवत भौरियाल ने कहा कि बीएससी छठे सेमेस्टर फाइनल वर्ष का रिजल्ट 22नवंबर को घोषित हो गया था। मगर अब तक विद्यार्थियों की अंकतालिका कॉलेज में नहीं पहुंच पाई है। कहा कि बीएससी फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया है। जबकि कई विद्यार्थियों ने जीबी पंत यूनिवर्सिटी पंतनगर में प्रवेश के लिए भी आवेदन किया है। जहां प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 29 दिसंबर तक अपने सभी ऑरिजनल दस्तावेज जमा करने हैं। लेकिन अब तक कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा अंकतालिका कॉलेज नहीं पहुंच पाए हैं। इससे छात्र-छात्राओं समेत अभिभावक भी परेशान हैं। उन्हें विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद होने का भय सता रहा है। उन्होंने जल्द ही अंकतालिका कॉलेज भेजने की मांग की है।