पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी पुलिस की गौ तस्कर के साथ बुधवार को मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश के पास से एक जिंदा गोवंश, एक तमंचा और तीन कारतूस बरमाद किए हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को बुधवार सुबह ग्राम ऐथल में अज्ञात चोर के गोवंश पशु चोरी की सूचना मिली। थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र सिंह गौ तस्करों की तलाश में निकले। चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को गौ तस्कर अलावलपुर रोड पर होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी को चारों ओर से घेर लिया।