पुलिसकर्मी की बेटी को हत्या की धमकी, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  चमोली में तैनात एक पुलिसकर्मी की बेटी को हत्या की धमकी देने के मामले में बुधवार को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि छोटी बहन को परेशान करने से मना करने पर बड़ी बहन को धमकी दी है। इंस्पेक्टर विजय सिंह के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पुलिसकर्मी ने शिकायत कर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को एक लड़का परेशान कर रहा है। बार-बार दोस्ती करने की जिद कर रहा है। यह बात उसने बड़ी बेटी को बताई। इस पर बड़ी बेटी ने लड़के को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि जब बड़ी बेटी ने यह बताया कि पिता पुलिस में हैं तो आरोपी लड़के ने अभद्रता कर गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि अब उल्टे-सीधे मैसेज कर रहा है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।