
मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
मधुरवाणी से सम्बन्धो में प्रगाढ़ता बढ़ाएंगे. जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. पारिवारिक दायित्वों की समय से पूर्ति हेतु प्रयत्नशील होंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता में प्ररिश्रम तीव्र होगा. ==> शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 2
# आपके लिए उपाय => 5 लोंग लाल कपड़े में बांध कर अपने साथ रखें।
वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
नयी दिशा में सकारात्मक सोच लाभ मिलेगा. प्रणय संबंधों में मन केंद्रित होगा. वक्त के साथ-साथ अपने जिम्मेदारियों के प्रति सजग हों. संबंधों में पद व मर्यादा का ख्याल करें. कार्यों के प्रति आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6
# आपके लिए उपाय => नमक से दांत साफ करें।#
मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
प्रयासरत क्षेत्रों में कुछ नयी उमंग की अनुभूति करेंगे. नई-नई सफलतायें आपको अपनी ओर आकषिर्त करेंगी. परिश्रम से न डरें. रचनात्मक अथवा कलात्मक क्षेत्रों में रूचि बढ़ेगी. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => किसी मंदिर में भगवान को खीर का भोग लगाएं और पुजारी को खीर खिलाएं।
कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
निराशावादी विचारों का त्याग करें. परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे. मूल्यवान समय को व्यर्थ में जाया न करें. ==> शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => तंबाकू या किसी भी तरह का पान मसाला खाने से बचें।
सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
अच्छे कार्यों के लिए प्रशंसनीय होंगे. शासन-सत्ता से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा. घरेलू कार्यों में अत्याधिक व्यय का योग है. प्रणय संबंध मधुर होंगे. ==> शुभ रंग : मैरुन शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => हलवा खाएं।
कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
संबंधों में कटु वचनों का प्रयोग न करें. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. अच्छे कार्यों द्वारा प्रशंसा के पात्र बनेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. आलस्य न करें. ==> शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 9
#आपके लिए उपाय => हलवा खाएं।
तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलने का प्रयत्न करें. प्रणय संबंधों में मन केंद्रित होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्यवश घर से दूर रहना अरुचिकर लगेगा. दाम्पत्य जीवन मधुर होगा. ==> शुभ रंग : खाकी शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => किसी गरीब बच्चे को पनीर या चीज खिलाएं।
वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
कोई छोटी बात तनाव का कारण बन सकती है. महत्वपूर्ण प्रयत्न की सार्थकता नए उत्साह का संचार करेगी. समाजिक गतिविधियों में क्रियाशीलता बढ़ेगी. भावनात्मक अभिव्यक्ति सम्बन्धों में मधुरता बढ़ाएगी. ==> शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 8
#आपके लिए उपाय => 1 रुपये का सिक्का किसी नदी या तालाब में डालें।
धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
कुछ नये पारिवारिक तनावों से मन अशांति की अनुभूति करेगा. कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. शिक्षार्थियों के लिए समय अनुकूल है. महत्वपूर्ण कायरे के प्रति आलस्य न करें. आलस्य कतई न करें. ==> शुभ रंग : लाल शुभ अंक : 7
#आपके लिए उपाय => 9 गेहूं के दाने अपने साथ रखें।
मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुरूप चलने का प्रयत्न करें. प्रयासरत्त क्षेत्र में कठिनाइयाँ स्वभाविक है. किसी नए सम्बन्ध में निकटता बेगी. यात्रा में स्वास्थ का ख्याल रखें. ==> शुभ रंग : नारंगी शुभ अंक : 1
#आपके लिए उपाय => घर या ऑफिस टेबल की सफाई करवाएं।
कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
घर में कुछ तनावित वातावरण रहेगा. शिक्षा में मनोवान्छित सफलता न मिलने से मन परेशान रहेगा. रोजगार क्षेत्र में चल रहे प्रयास सार्थक होंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ साधनाभाव की अनुभूति होगी. ==> शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 6
#आपके लिए उपाय => पुराने कपड़े या किताबों का दान दें।
मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. नये कार्यों से लाभ. उत्साह में वृद्धि होगी. पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नवीन संबंधों का लाभ प्राप्त होगा. आकस्मिक यात्रा की योजना बनेगी. ==> शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 7
#आपके लिए उपाय => गाय को रोटी दें।